रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : कोतवाली पुलिस ने की वाहनो की सघन जांच कार्यवाही, 15 चालान काटे गए, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के निर्देश अनुसार कोतवाली थाना मे पदस्थ ए एस आई शशि भूषण दुबे के द्वारा बताया गया कि जो वाहन चालक नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालको को रोक कर दस्तावेजो की जाँच की जा रही है और जो वाहन चालक के दस्तावेज पूर्ण नही है उन चालको पर प्रशासनिक तौर पर चलानी कार्यवाही की जा रही है, जिसमे कोतवाली पुलिस के द्वारा मिशन चौक के पास दो पहिया वाहन व लोडर वाहनो के दस्तावेजो की सघन जाँच की गई और जो लोडर वाहन चालक के ओवर लोड करके चल रहे है और दस्तावेज पूर्ण नही है और दो पहिया वाहन मे तीन सवार होकर चल रहे, बिना लाइसेंस, बीमा, नंबर प्लेट, ना होने पर कोतवाली पुलिस के द्वारा चलानी कार्यवाही की गई जिसमे 15 वाहन चालको के कटे चलान जिसमे 7 हजार रुपये राशि वसूल किये गए ।