कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर परिवहन विभाग एवं खनिज विभाग के संयुक्त कार्यवाही के तहत चाका बाईपास पर वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन मे ओवरलोड रेत पाये जाने तथा वाहन का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कर मोटरयान अधिनियम 1988 के उल्लंघन करते संचालित पाए जाने पर पर 12 हजार रुपए का शमन शुल्क जमा कराया गया।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ने बताया की बीती रात को चाका बायपास पर वाहनो की चेकिंग अभियान के दौरान वाहन क्रमांक यूपी 95 टी 0863 के के चालक द्वारा मौके पर वाहन के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने एवं वाहन में रेत ओवरलोड पाए जाने पर वाहन को पुलिस थाना कुठला में खड़ा कराया गया। कार्यवाही में परिवहन अधिकारी बिमलेश कुमार गुप्ता एवं खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा उपस्थित रहे।