रिपोर्टर बबलू जयसवाल
जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर के आईक्यूएसी एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 45 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री Inder Singh Parmar के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना, एसडीएम श्रीमती अर्चना कुमारी, जन भागीदारी अध्यक्ष श्री आलोक खन्ना, एल्यूमिनाई अध्यक्ष डॉ. विनोद देशमुख, ओएसडी श्री भरत व्यास, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. बी.के. त्यागी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बेनी प्रसाद परमार के विशेष आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम शिविरार्थियों द्वारा रोकडिया हनुमान मंदिर से रन फॉर एनवायरनमेंट, हेल्थ एण्ड फन का आयोजन किया गया, जिसे मंत्री श्री परमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर जे एनएस क्रीडा मैदान के लिए रवाना किया गया।
मंचीय कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थापित समस्त महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य द्वारा मंचासीन अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों तथा शिविरार्थियों का शब्दश्रृंखला से स्वागत के पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओ एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष 45 दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों ने जो कुछ सीखा उसका मंच से प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना की नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ । किड्स ग्रुप द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं की आकर्षक प्रस्तुति के साथ ही एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, फिटनेस ग्रुप ,वूमेन्एस फिटनेस ग्रुप तथा लाठी ग्रुप द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात विविध ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 अग्निवीरों को अंग वस्त्र भेंट कर मंत्री श्री परमार द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही मंत्री श्री परमार ने शिविर के सफल आयोजन के लिए क्रीड़ा विभाग अधिकारी श्री देवेन्द्र कुम्भकार एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए वर्षभर पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाले कार्यक्रमों को सतत् रूप से चलाने की अपील की। इस अवसर पर मंत्री श्री परमार ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण तथा कार्बन उत्सर्जन को रोकने की अपील करते हुए कहा कि हम सबको सप्ताह में कम से कम एक बार बिना प्रेस किए हुए कपड़े अवश्य पहनना चाहिए, जिससे कि कार्बन उत्सर्जन पर लगाम लगाई जा सके और पर्यावरण को बचाया जा सके, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की 24 घंटे में एक बार 1 घंटे के लिए घर की लाइट बंद की जाए जिससे ऊर्जा की बचत हो सके। हर व्यक्ति एक वृक्ष न केवल लगाए बल्कि उसके संरक्षण की भी पूरी जिम्मेदारी उठाएं। मंत्री श्री परमार ने इस अवसर पर महाविद्यालय को और भी कईं सौगात देने की मंशा भी व्यक्त की। संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ आनंद अजनोदिया ने किया तथा आभार श्री योगेन्द्र चौहान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री परमार द्वारा प्रांगण में उपस्थिति जनसमूहों को जल संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गई, कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती रूषाली पोरस, नगरपालिका सीएमओ श्री पवन कुमार अवस्थी तथा तहसीलदार श्री नागेश पवार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।
साथ ही इस कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री परमार ने महाविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग के नवीन कम्प्यूटर लैब का उदघाटन भी किया। उल्लेखनीय है कि यह कम्प्यूटर लेब विश्व बैंक के द्वारा 40 अत्याधुनिक कम्प्यूटर, फर्नीचर एवं यूपीएस से सुसज्जित करके दी गई है।