रिपोर्टर प्रिया दुबे
*गांधी भवन डिजिटल लाइब्रेरी की सदस्यता फीस एवं नियमों नगर निगम ने किया निर्धारण*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर के साथ-साथ बाहर से जबलपुर आकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी सुविधाएॅं विकसित की गई हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा बच्चों के लिए अध्ययन संबंधी खुशखबरी की जानकारी देते हुए बताया कि अब पढ़ने वाले बच्चे 1 जुलाई से डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस संबंध में अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा गांधी भवन डिजिटल लाइब्रेरी की सदस्यता फीस एवं नियमों का निर्धारण किया गया है। अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने बताया कि नियमों में डिजिटल लाईब्रेरी में अध्ययन करने वाले प्रत्येक पाठकगण को सदस्यता लेना अनिवार्य किया गया है, सदस्यता हेतु निर्धारित दस्तावेज जिसमें आधार कार्ड एवं बिजली का बिल की छाया प्रति संलग्न करना होगा। बी.पी.एल. कार्डधारियों के लिए बी.पी.एल. कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा, बी.पी.एल. कार्ड की मूल प्रति से प्रमाणित छायाप्रति से मिलान करने के बाद स्वीकार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सदस्यता प्राप्त करने के पश्चात निर्धारित किये गए स्थान पर ही पाठकगणों को बैठना होगा, किसी डेस्क को सदस्य अपना निर्धारित स्थान न समझे, सदस्य को स्टाफ द्वारा फेर बदलकर अन्यत्र स्थान पर बैठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डिलिटल लाईब्रेरी दो शिफ्ट में खुली रहेगी जिसका समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक एवं दोपहर 02ः00 बजे से 06ः00 बजे तक रहेगा। समय समाप्ति के 15 मिनिट पूर्व सदस्य को अपना स्थान अनिवार्य रूप से छोड़ना होगा, सीट छोड़ते समय कम्प्यूटर सिस्टम बंद करना होगा तथा की-बोर्ड, माउस उचित स्थान में होना चाहिए, डिजिटल लाईब्रेरी सदस्य को अध्ययन हेतु कॉपी एवं पेन ले जाने की अनुमति रहेगी, पुस्तक ले जाना एवं पुस्तक से अध्ययन करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अध्ययन करते समय सदस्य अपनी सीट बार-बार परिवर्तित नहीं करेगें, कम्प्यूटर सिस्टम न चलने की स्थिति में लाईब्रेरी स्टाफ को तुरंत सूचना दें, डिजिटल लाईब्रेरी की सामग्री को क्षति पहुॅंचाने पर संबंधित सदस्य के प्रति कार्यवाही की जायेगी, किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा आ जाने या कमी होने पर सहयोग प्रदान करना होगा, डिजिटल लाईब्रेरी में अध्ययन करते समय मोबाइल फोन एवं अन्य साधनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा, केवल लाईब्रेरी सिस्टम का उपयोग करें, सदस्य द्वारा कम्प्यूटर में अध्ययन न करते पाये जाने पर उसकी सदस्यता 1 सप्ताह के लिए निलंबित कर दी जायेगी। प्रत्येक पाठकगण को पुस्तकालय में प्रवेश के समय मोबाइल स्विच ऑफ सायलेण्ट मोड पर रखना अनिवार्य होगा, प्रत्येक पाठकगण व्यवस्थित कुर्सियों को अव्यवस्थित नहीं रखेगें। प्रत्येक पाठकगणों को शिफ्ट के अनुसार गेट पर रखे रजिस्टर में विवरणात्मक जानकारी स्पष्ट अक्षरों में दर्ज करना होगा, अपने बैग निर्धारित स्थान पर ही रखना होगा, डिजिटल लाईब्रेरी के अंदर भोजन, नास्ता करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी की सदस्यता फीस निर्धारित की गई है, जिसमें मासिक ऑनलाईन पोर्टल शुल्क 100 रूपये, ऑनलाईन पोर्टल एवं कम्प्यूटर लाईब्रेरी उपयोग शुल्क राशि बी.पी.एल. सदस्य के लिए 100 रूपये एवं अन्य सदस्यों के लिए 200 रूपये। इसी प्रकार छः माह के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुल्क 500 रूपये, ऑनलाईन पोर्टल एवं कम्प्यूटर लाईब्रेरी उपयोग शुल्क राशि बी.पी.एल. सदस्य के लिए 500 रूपये एवं अन्य सदस्यों के लिए 800 रूपये तथा वार्षिक सदस्यता के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुल्क 1000 रूपये, ऑनलाईन पोर्टल एवं कम्प्यूटर लाईब्रेरी उपयोग शुल्क राशि बी.पी.एल. सदस्य के लिए 1000 रूपये एवं अन्य सदस्यों के लिए 1500 रूपये है। सदस्यता कार्ड शुल्क सदस्यता शुल्क में समाहित है, सदस्यता कार्ड गुमने क्षतिग्रस्त होने पर पुनः बनवाने के लिए 50/- रूपये देना होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित सदस्यता फीस दिनांक 1 जुलाई 2024 से प्रभावशील होगी। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने एवं अनुचित व्यवहार होने की स्थिति में स्थायी सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि लाइब्रेरी के पोर्टल में 15 हजार से ज्यादा क़िताब डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध है। गांधी भवन लाइब्रेरी में 100 से अधिक कंप्यूटर स्क्रीन भी लगाए गए हैं आप सदस्यता लेकर लाइब्रेरी में भी पुस्तकें पढ़ सकते है, वहीं अपने घर पर भी लॉगिन पासवर्ड की मदद से पुस्तकें डिजिटल फॉर्म में पढ़ सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी टेस्ट सीरीज सहित मॉक टेस्ट भी यहां दे सकते हैं। यह लाइब्रेरी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुविधियें दे रही है। स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कक्षा एक से बारहवीं तक के लिए सभी विषयों का कंटेंट (डच् ठवंतकध्ब्ठैब्) मे उपलब्ध है, कॉलेज एवं परीक्षाओं के टेस्ट पेपर एवं किताबें उपलब्ध है। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएससी, बैंक, रेलवे सहित संविदा वर्ग से जुड़ी परीक्षाओं के कंटेंट, करंट अफेयर्स की पुस्तकें तथा टेस्ट पेपर भी उपलब्ध है। एक अतिरिक्त मॉडल यहां भाषाओं का है जिसमे इसमें डिजिटल तरीके से जर्मन, फ्रेंच जैसी अन्य भाषाएं आप सीख सकते है। डिजिटल लाइब्रेरी के लिए सदस्यों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता हैं। आप गाँधी डिजिटल लाइब्रेरी की सदस्य्ता लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक स्मार्ट सिटी की वैबसाइट मे जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है – आपको ईमेल के माध्यम से आपका लॉगिन आईडीई तथा पासवर्ड भेजा जायगा ।