संभागीय जनसम्पर्क अधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी , भोपाल ने बताया कि आज अभियोजन अधिकारियों के सीएपीटी में नवीन संहिता पर हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में म.प्र. उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री गुरूपाल सिंह अहलूवालिया सम्मिलित हुए एवं अभियोजन अधिकारियों को संबोधित किया तथा उन्हें नवीन संहिताओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया अपने संबोधन के दौरान माननीय न्यायाधीश महोदय ने कहा कि न्याय वह है जो सत्य के करीब है। हमें अपने न्यायालयीन कार्यों में हमेशा सत्य की रक्षा करनी होती है तथा पक्षकारों को संतोषपूर्ण न्याय प्रदान करना होता है। पुलिस, अभियोजन एवं न्यायाधीश समेकित प्रयास से जन समुदाय को न्याय प्रदान करने में सहायक होते हैं तथा तीनों को ही अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक सत्य की रक्षा हेतु निर्वहन करना चाहिए। जस्टिस अहलूवालिया ने साक्षी संरक्षण योजना के प्रभावशील प्रयोग पर जोर दिया और कहा कि न्याय प्रदान करते समय सत्य तक पहुंचने के लिये साक्षियों को संरक्षित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने लोक अभियोजन संचालक श्रीमती सुषमा सिंह एवं सीएपीटी संचालक श्री अनिल किशोर यादव की नवीन आपराधिक विषयों पर उपयोगितापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सराहना की।
नवीन दाण्डिक कानून जो कि 01 जुलाई 2024 से लागू हो रहे हैं, उक्त कानूनों के लागू होने के पूर्व संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह ने अभियोजन अधिकारियों को नवीन कानूनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कर उन्हें नवीन विषयों के संबंध में मास्टर ट्रेनर बनाया है जो मास्टर ट्रेनर प्रदेश के पुलिस मुख्यालयों एवं पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में पुलिस विभाग के सदस्यों को नवीन कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं जिससे जब नवीन कानून प्रभावशाली हो तो न्यायालयीन कार्यों में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह ने माननीय न्यायाधीश श्री गुरूपाल सिंह अहलूवालिया का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर संचालक सीएपीटी श्री अनिल किशोर यादव (भा.पु.से.), संयुक्त संचालक श्री रामेश्वर कुमरे, एम.पी.एस.जे.ए. के विशेष अधिकारी श्री धर्मेन्द्र टाडा एवं श्री राजेन्द्र उपाध्याय जिला अभियेाजन अधिकारी भोपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ श्री विक्रम सिंह एवं श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया द्वारा किया गया।
दिनांक 04/06/2024
मनोज त्रिपाठी
जनसम्पर्क अधिकारी
भोपाल