रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : शराब ठेका बन्द होने से पहले ही पकारियो मे पहुँचादी शराब, ठेका बन्द होने के बाद भी कैलवारा फाटक पैकारी पर शराबियों का लगा मजमा, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी कोतवाली थाना बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के कैलवारा फाटक के पास अवेध रूप से पैकारी से शराब की बिक्री बड़ी जोरों से चल रही है शाराबियो की शराब खरीदने के लिए शाराबियो का लग रहा मजमा, हम आपको बता दे कि कटनी जिला प्राशासन द्वारा आज दिनांक 4 जून को लोक सभा के चुनाव के आने वाले नतीजे को लेकर जिला कटनी मे शराब ठेका बन्द करने का आदेश जारी किया गया था , लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन के नियमो की उड़ाई जा रही धजिया, शराब ठेका बन्द होने से पहले ही शराब की पेटिया को पैकारी मे कर दिया गया सप्लाई धड़ल्ले से शराब की हो रही
बिक्री, कोतवाली पुलिस व बस स्टैंड चौकी पुलिस नही कर रही कार्यवाही सूत्र की जानकारी से पता चला की कार्यवाही होने से पहले ही पैकारी संचालक को बस स्टैंड चौकी के कर्मी से द्वारा कार्यवाही की जानकारी दे दी जाती है, पुलिस बल जब कार्यवाही करने जाए तब तक अवेध रूप से पैकारी संचालक अपना दुकान बढ़ाकर रफू चक्कर हो जाते है और पुलिस प्रशासन कार्यवाही मे नाकाम हो जाती है।