छिंदवाड़ा / फवारा चौक पेट्रोल पंप के सामने प्रगति गारमेंट नामक दुकान पर देर रात आग लग गई सीएसपी सहित कोतवाली टी आई ने टीम के साथ मोर्चा संभाला,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग दुकान के बेसमेंट वाले हिस्से से शुरू हुई थी नगर निगम की फायर ब्रिगेड से आग पर भरी मस्कत के बाद काबू किया, आग लगने से पड़ोसी दुकानदार देहसत में आ गए।भारी संख्या पर आम लोगों घटना स्थल में मौजूद रहें जिन्होंने आग बुझाने में मदद की दुकान का बचा हुआ सामान बाहर निकलवाया ,अगजनी की घटना से दुकानदार को लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*