सागर से दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट
चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
खुरई।मध्यप्रदेश में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार वनों की सुरक्षा हेतु तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं जहां जंगलों में प्राकृतिक व अप्राकृतिक रूप से लगी आग को बुझाने,वनों से अवैध रूप से लकड़ी,पत्थर ले जाने वालों पर लगातार निगरानी का कार्य कर रहे हैं,इसी क्रम में सागर के उत्तर वनमंडल के खुरई रेंज के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही हैं जहां आज वनविभाग के द्वारा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया हैं।
सूचना मिलने पर डीएफओ उत्तर सागर श्री चंद्रशेखर सिंह व एसडीओ श्री हेमंत यादव के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी खुरई चंद्रभूषण सिंह ठाकुर के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने ग्राम देवल के पास जंगल में एक लाल मैसी ट्रेक्टर को पत्थर उठाकर ट्रॉली में भरते हुए पाया वाहन चालक से पूँछतांछ करने पर बताया कि वह दीवाल बनाने के लिए आमखेड़ा पत्थर ले जा रहा था। मैसी ट्रैक्टर MP67A1044 को जब्त कर वाहन चालक संजू यादव पिता कुंजन यादव निवासी आमखेड़ा के विरुद्ध अवैध उत्खनन तथा अवैध परिवहन की कार्यवाही करते हुऐ भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक अर्जुन सिंह कौल वन रक्षक किशोर सिंह,वीरप्रताप सिंह,राजेश आर्य,राकेश प्रजापति,लक्ष्मण प्रजापति,मयंक गोस्वामी एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे।