रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : यातायात विभाग की कार्यवाही के बाद भी नही सुधर रही यातायात व्यवस्था, 6 चालान काटना है अनिवार्य, सड़क दुर्घटना होती है तो हो, हमे चालान काटने से मतलब, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी शहर मे ई रिक्शा , डीजल आटो चालक व दोपहिया वाहन चालको द्वारा यातायात नियमो का धड़ल्ले से उड़ा रहे धजिया, दो पहिया वाहन चालक ध्वनि प्रदूषण करते हुए तीन सवार होकर शहर मे कोतवाली चौराहे व मिशन चौक की और से तेज रफ्तार से गुजरते है पटाका जैसे तेज आवाज से साइड मे धीमी गति से चल रहे वाहन चालक व फुट पाथ मे पैदल चल रहे मुसाफिर भयभीत होकर साइड होने लगते है जिस कारण वह पीछे नही देखते और वाहन चालक हो या फिर फुट पाथ पर मुसाफिर सड़क दुर्घटना मे घायल हो जाते जाते है, वही दूसरी और ई रिक्शा व डीजल पेट्रोल आटो चालको द्वारा अपने वाहनो का हेड लाइट बन्द कर अपने वाहन मे ओवर लोड सवारी को बैठाकर और ड्राइवर शीट पर तीन लोगो को बैठा कर अपना वाहन चला रहे जिसमे सड़क हादसा होने का भय लोगो मे हमेशा बना रहता है लेकिन यात्री की मजबूरी है की उनको अपने समय पर पहुँचना रहता है इसलिए कुछ नही कर पाते है जिस कारण जगह जगह पर आटो पलटने से कई यात्री घायल हो जाते है, फिर भी यातायात विभाग व आर टी ओ विभाग द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नही किया जाता है शिर्फ दिखावे के लिए और अपना टार्गेट को पूरा करने के लिए यातायात विभाग व आर टी ओ विभाग कार्यवाही पर जगह जगह और अपने यातायात पुलिस कर्मीयो को शहर के जगह जगह पॉइंट पर तैनात कर दिया जाता है और हर एक पॉइन्ट पर तैनात यातायात विभाग का पुलिस कर्मी को बोला जाता है की 6 चालन आपको करना ही है, लेकिन यातायात प्रभारी को शिर्फ अपने शासन का गुल्लक भरने मे ही लीन है यह नही की यातायात व्यवस्था से दुर्घटना होने से सड़क मे चल रहे लोगो के हित के लिए कुछ करे और आटो चलक हो या ई रिक्शा चालक और दो पहिया वाहन चालकों द्वारा जो नियमो की बीच शहर मे यातायात नियमो की धजिया उड़ाते फिर रहे है उनपर कोई सघन कार्यवाही करे जिसमे सड़क दुर्घटना होने मे लोगो की जान बच सके, यह नही की कार्यवाही के समय पर चालान काट कर अगले महीने का इंतजार करे की एक महिना पूरा हो गया अब अगले महीने कार्यवाही होगी और आटो चालक हो या लोडर वाहन चालक या फिर दो पहिया वाहन चालक चालान के नाम पर चालान कटवाकर वो हो जाते है फ्री की अब एक माह की अनुमति मिल चुकी अब अगले महीने देखींगे।