रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 04 जून 2024 को मतगणना के लिए नियुक्त किये गये गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर्स का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। मतगणना के लिए शाजापुर विधानसभा के लिए 18, शुजालपुर एवं कालापीपल के लिए 14-14 टेबलों तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाए जाने वाली 08 टेबलों पर तैनात किये जाने वाले गणना कर्मियों का रेण्डमाईजेशन हुआ है।
द्वितीय रेण्डमाईजेशन प्रेक्षक श्री केपी मोहन राज एवं सुश्री एल पुनीथा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, एनआईसी सूचना विज्ञान अधिकारी श्री विवेक महावर भी उपस्थित थे।