रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : लापरवाह परिजन रोलर स्केट पहनाकर बीच मार्केट मे छोड, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के माधव नगर गेट के पास की उस वक्त की खीची हुई तस्वीरे है जब यातायात विभाग माधव नगर गेट के पास वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमो का उल्घ्न करते हुए उनपर चालानी कार्यवाही कर रहे थे जो वाहन चालक रेड लाइट जम्प करते हुए, मोटर साइकिल चालक हो या चार पहिया वाहन चालक आँख मूंदे सड़क सिग्नल क्रॉस कर रहे थे तभी माधव नगर थाना समीप जागृति पार्क के पास से कुछ छोटे छोटे बच्चे रोलर स्केट पहनकर सड़क पार कर रहे थे, लेकिन उन छोटे बच्चो पर किसी की नजर नही पड़ी
और न ही ख्याल आया कि यहां मार्ग व्यस्त क्षेत्र है यहा से भारी भरकम वाहनो की आवाजाही बनी रहती है, बच्चो के साथ सड़क हादसा भी हो सकता है, राहगीर तेज रफ्तार से रेड लाइट जम्प करते रहे और यातायात पुलिस अपने कार्यवाही मे व्यस्त रही, और बच्चो के परिजन बच्चो को बीच शहर मे रोलर स्केट पकड़ा कर निश्चिंत रहे , जो होगा सो देखा जायेगा।