रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : नौतपा का कहर बिजली के खम्बे अचानक लगी आग, राहगिरो ने दी दमकल वाहन को सूचना, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्राम बाबा गेट के पास लगे बिजली के खम्बे मे अचानक से आग लग गई
और राहगिरो की आवाजाही लगी रही उपस्थित नागरिको ने कोई हादसा न हो इसलिए वाहनो की आवाजाही को बन्द करवा दिया गया और और तुरन्त ही दमकल वाहन को सूचित करते हुए विधुत विभाग आग लगने की सूचना दी गई।