रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : अपनी बेटी की तलाश मे सूरदास पिता सरकारी कार्यालय के लगा रहा चक्कर, पिता अपनी बेटी मिलने की आस मे पहुँचा कलेक्ट्रेट कार्यालय, पीड़ित पिता कमल आदिवासी ग्राम पंचायत इमलीय निवासी ने जानकारी मे बताया कि मुझ प्रार्थी नेत्रहीन पिता की नाबलिक छोटी पुत्री कु० लक्ष्मी आदिवासी को मेरे ही दामाद भीम भुजवा ने दिनांक 20/05/2024 को ग्राम इमलिया से भगा कर ले गया है जिसकी थाना माधवनगर में दिनांक 21/05/2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाया है जिसमें भगाने वाले का नाम नही दर्ज किया है और अज्ञात व्यक्ति का रिपोर्ट में अंकित किये है। कार्यवाही नहीं होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कार्यलय मे भी आवेदन दिनांक 23/05/2024 को एक आवेदन दिया था जिसमें भी मेरी नाबलिक पुत्री को भगा कर ले गये भीम भुजवा को 8 दिन हो गये कोई खोज खबर नहीं की जा रही है जिससे मै प्रार्थी पिता और मेरा परिवार अत्यधि एक परेशान एवं भयभीत है, इसी उपरांत आज दिनांक 28 मई 24 दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुँच आवेदन किया गया।
अतः श्रीमान् महोदय आपसे प्रार्थना है कि मुझ प्रार्थी (नेत्रहीन) के आवेदन पत्र एवं मेरी गरीब परिस्थितियो पर ध्यान देते हुये तत्काल भीम भुजवा पर कठोर कार्यवाही कर मेरी नाबलिक पुत्री कु० लक्ष्मी आदिवासी को खोजे जाने की महती कृपा करें। ताकि मेरी पुत्री वापस अपने घर आ सकें। उचित विनय सेवा में प्रस्तुत है।
संलग्न :-
1. पूर्व में दिये आवेदन पत्र की छायाप्रति । 2. थाना माधवनगर की रिपोर्ट की छायाप्रति।
प्रार्थी
कमल आदिवासी (नेत्रहीन साकिन ग्राम-इमलिया, थाना-मा तहसील व जिला-कटनी (म.प्र)
626608109