कटनी) राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत शासकीय आयुष औषाद्यालय भवन, ग्राम पंचायत रैपुरा, जनपद पंचायत रीठी का मरम्मत कार्य राशि रू0 3.00 लाख स्वीकृत की गई थी, तत्समय कार्य पूर्ण करा दिया गया था तत्कालीन उपयंत्री द्वारा किये गये मूल्यांकन के संतुष्ट नही होने की स्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत द्वारा पुन: मूल्यांकन कराने हेतु कार्यालयीन पत्र क्रमांक/3492 दिनांक 13.05.2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रीठी को पत्र जारी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त भवन का पुन: मूल्यांकन प्रतिवेदन दिनांक 16.05.2024 द्वारा उपलब्ध कराया गया जिसका अवलोकन, परिशीलन पर पाया गया कि, श्री राजेन्द्र महोबिया तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत रैपुरा वर्तमान पदस्थापना ग्राम पंचायत बिलहरी एवं तत्कालीन सरपंच श्रीमति सवित्री बाई द्वारा कराये गये कार्य में दर्ज मूल्यांकन से अधिक व्यय की गई राशि 1 लाख 63 हजार 940 रूपये वसूली योग्य पाई गई, जिसमें मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में वर्णित प्रावधानों के तहत् श्री राजेन्द्र महोबिया तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत रैपुरा वर्तमान पदस्थापना ग्राम पंचायत बिलहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जनपद पंचायत रीठी मुख्यालय नियत किया गया है ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री गेमावत द्वारा उक्त प्रकरण की सुनवाई दिनांक 28.05.2024 को नियत की गई सुनवाई के दौरान वसूली योग्य राशि समान रूप से श्री राजेन्द्र महोबिया तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत रैपुरा वर्तमान पदस्थापना ग्राम पंचायत बिलहरी से राशि रूपये 81 हजार 940 तथा तत्कालीन सरपंच श्रीमति सवित्री बाई से राशि रूपये 81 हजार 940 कुल राशि 1 लाख 63 हजार 940 रूपये शासन के खाते में जमा करायी गई ।