रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूक एफसीता अभियान के अंतर्गत रविवार को क्षेत्र के पक्खोपुर में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
मिडिया सचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से अच्छी सरकार भी बनती है, जो विकास में सहायक होती है। लोकतंत्र का महापर्व मतदान आगामी 01जून को है। मतदान करना हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। पांच साल में एक बार हमें मतदान का अवसर मिलता है। अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त होकर बिना किसी के लालच में आए नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए काम करती है। इस दौरान जिला प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, रामभजन पाण्डेय, अशोक कुमार, विरेन्द्र भारती, रामधीन, सुजीत, रामसेवक, अंगनू पाण्डेय, काशीनाथ, हरवंश, रामप्रताप, रामधीन, अमरनाथ्थ, चनद्रशेखर, रणजीत, आशा देवी, सरिता देवी, दीपा देवी, बजरंगी, सुरेन्द्र सिंह सहित सैकड़े लोग मौजूद रहे।