रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : वार्ड मे वाटर कूलर रहे बन्द, अस्पताल के अंदर दूषित पानी , बाहर से पानी पीने के लिए मजबूर मरीज व परिजन, बेड की भी नही सुविधा, जानकारी के अनुसार हम आपको बात दे कि, कटनी जिला अस्पताल मे वाटर कूलर बन्द पड़े है मरीजो को जिला अस्पताल के बाहर पीने का पानी लेकर पीते है मरीज व उनके परिजन, मरीज के परिजन ने बताया की जिला अस्पताल मे पानी की सुविधा होने के
बावजूद हमको बाहर से पानी लाके पीना पड़ रहा है, और तो और यहां पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक के पास पानी की टंकी भी लगी है लेकिन वहा से दूषित पानी मिलता है जो पीने के लायक नही है, पानी बहता रहता है, और मारिजो के लिए बेड की भी कोई सुविधा नही नीचे फर्श मे ही लेट कर मरीजो का उपचार किया जा रहा है।