कटनी – रबी विपणन वर्ष 2024 – 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले की समस्त तहसीलों में स्थापित 85 उपार्जन केन्द्रों मे 19590 पंजीकृत कृषकों से गुरुवार 23 मई तक की अवधि में कुल 1 लाख 15 हजार 84 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। इसके साथ ही कुल उपार्जित गेंहूं में से 1 लाख 8 हजार 995 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने शेष 6 हजार 88 मीट्रिक टन उपार्जित उपज का अविलंब परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में उपार्जन का कार्य जारी है। उपार्जन केंद्रों में आवक रजिस्टर संधारित करने के साथ ही उपार्जन केंद्रों के लिये जारी नीति.निर्देशों के तहत केंद्रों में छन्ना, पंखा, मॉइश्चर मीटर, परखी, तिरपाल एवं कृषकों के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों निरंतर भ्रमण कर खरीदी केन्द्रों में कार्य का जायजा लेने के निर्देश दिए है।
*उपार्जन कार्य में तहसील बहोरीबंद निरंतर अग्रणी*
जिले की समस्त तहसीलों में किये जा रहे उपार्जन कार्य अंतर्गत गुरुवार 23 मई तक तहसील बहोरीबंद निरंतर अग्रणी है। तहसील बहोरीबंद में अब तक कुल 5393 कृषकों से 33 हजार 599 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जाकर 33 हजार 225 मीट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है। जबकि दूसरे नंबर पर काबिज तहसील ढीमरखेड़ा मे 4449 कृषकों से 25 हजार 42 मीट्रिक टन गेंहूं का उपार्जन किया जाकर 24 हजार 522 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है।
तीसरे नंबर पर तहसील विजयराघवगढ़ द्वारा 2210 कृषकों से कुल 14 हजार 398 मीट्रिक टन गेंहूं का उपार्जन किया जाकर 12 हजार 296 मीट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है। वहीं चौथे नंबर पर तहसील स्लीमनाबाद में 1560 कृषकों से 10 हजार 751 मीट्रिक टन की खरीदी की जाकर शत प्रतिशत गेंहूं 10 हजार 10751 मीट्रिक टन का परिवहन किया जा चुका है। इसी प्रकार पांचवे नंबर पर तहसील बरही द्वारा 1770 कृषकों से 8 हजार 660 मीट्रिक टन उपार्जित गेहूं में से 7 हजार 963 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है।
छठे नंबर पर तहसील रीठी द्वारा 1581 कृषकों से 8 हजार 424 मैट्रिक टन की खरीदी उपरांत 7 हजार 220 मीट्रिक टन का परिवहन कार्य किया जा चुका है। वहीं सातवे नंबर पर तहसील बड़वारा में 1455 कृषकों से 7 हजार 338 मैट्रिक टन की खरीदी उपरांत 6 हजार 838 मैट्रिक टन गेंहू के परिवहन के साथ ही तहसील कटनी में गुरूवार 23 मई की अवधि तक कुल 1172 कृषकों से 6 हजार 871 मैट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जाकर 6 हजार 180 मैट्रिक टन गेंहू का परिवहन भी किया जा चुका है।