कालापीपल(बबलू जायसवाल)ग्राम चारखेड़ी में ग्राहक से ऋण वसूली करने गए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कालापीपल के सहायक प्रबंधक व आउटसोर्स स्टाफ कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कालापीपल के सहायक प्रबंधक महेंद्र चौधरी ने बैंक स्टाफ के साथ बुधवार को थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई कि आउटसोर्स स्टाफ कमलेश मेवाड़ा के साथ ग्राम चारखेड़ी में वसूली हेतु गए थे।खाता धारक कुंदन परमार निवासी चारखेड़ी से राशि जमा करने को कहा तो कुंदन ने कहा कि मेरे काका मांगीलाल यह राशि जमा करते हैं।मांगीलाल परमार से राशि जमा करने का बोला तो परमार ने तो इतनी राशि कैसे हो गई।तभी बैंक के सहायक प्रबंधक ने उनको समझाया परंतु वह नहीं माने और गाली-गलौज करने लगे,इसके साथ ही जमा पर्ची बना रहे थे उसको भी मौके पर फाड़ दी गई व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।जब हम जाने लगे तो एक युवक आया और उसने मोटर साइकिल की चाबी निकाल ली और कमलेश मेवाड़ा को नीचे गिरा दिया। मांगीलाल व गोलू ने मारपीट की,ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया,फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मांगीलाल परमार व गोलू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया,फरियादी महेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना के बाद दोपहर लग-भग 1.30 बजे वह कालापीपल पुलिस थाने पर पहुंचे थे। शिकायती आवेदन लेकर पुलिस ने कहा कि दूसरे पक्ष को बुलाकर जानकारी ली जाएगी,इसके बाद एफआईआर दर्ज हो जाएगी,जब शाम 7 बजे दोबारा मामले की जानकारी लेने पहुंचे तो एफआईआर दर्ज नहीं की गई। रात लग-भग 11.30 बजे हमारी एफआईआर दर्ज की गई।