प्राक्कलन तैयार कर कार्यादेश जारी
कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर बच्चो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम इमलिया स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल भवन के ऊपर से निकली 11 के.व्ही.ए लाईन को अन्यत्र थापित करने हेतु सर्वे एवं स्थल का निरीक्षण कराया जाकर लाईन को शिफ्ट करनें हेतु स्वयं के व्यय से प्राक्कलन तैयार किया जाकर लाईन की शिफ्टिंग हेतु एस.टी.सी संभाग को कार्यादेश जारी कर दिया गया है।
विदित हो कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल ग्राम इमलिया के शाला भवन के ऊपर से निकली 11 के.व्ही.ए लाईन से बच्चों पर जान जोखिम का खतरा मंडराने के कारण लाईन को अन्यत्र स्थापित किये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कार्यपालन अभियंता स/स दक्षिण संभाग मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को लाईन अनयत्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था।