यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सार्थक पहल की हैं। जिसमें ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से वाजिब किराया ही लिया जाए, इसके लिए 3 प्रीपेड बूथ शुरू किए गए हैं। रेलवे स्टेशन उज्जैन के बाहर दो और एक प्रीपेड बूथ महाकाल मंदिर के निर्गम गेट के पास स्थापित किया गया हैं। जहां से यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए निर्धारित दर अनुसार ऑटो की बुकिंग कर सकेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर, निरीक्षक यातायात पुलिस श्री दिलीप सिंह परिहार, अध्यक्ष ऑटो रिक्शा संघ श्री नंद किशोर सोलंकी सहित ऑटो चालक उपस्थित रहे। ऑटो रिक्शा संचालक संघ द्वारा प्रशासन की इस पहल के लिए कलेक्टर एसपी को पुष्पगुच्छ और पुष्प वर्षा से स्वागत किया और पूर्ण सहयोग देने की बात कही।