रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी के विजयराघवगढ़ तहसील के पड़खुड़ी गांव में हैरत कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहा सरकारी सहायक सचिव और गांव के मुखिया ने गांव की नर्सरी की जमीन जिसमे पेड़ों को रोपण किया गया था, तार खंबे से बाउंड्री भी थी। जिसमे गांव के सरपंच और सहायक सचिव ने मनमानी
करते हुए हरे भरे छोटे बड़े पेड़ो को नेस्तनाबूद कर अवैध रूप से अपने खेत तक जाने के लिए रोड बनवा रहा है। सहायक सचिव द्वारा लगी तार को को बेच दिया गया और खंबे भी तोड़ दिए गए। जिसकी सूचना मिलते ही गांव वालों ने मौके पर पहुंच कब्जे की कार्यवाही को रोका है साथ ही समाज सेवी व उपसरपंच पति महेंद्र पुरी
गोस्वामी ने सरपंच पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए है आइए सुनते है ग्रामीणों की जुबानी कब्जे की कहानी ।