रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी राहगिरो के द्वार बताया गया की पीराबाबा मार्ग से लेकर एक भी प्याऊ नही मिला मिशन चौक के पास पहुँचे तो मटका देख पानी पीने का लालच हुआ मटके मे झाँका तो वह मटका भी खाली निकला पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा और राहगिरो द्वारा बताया गया की पीर बाबा मार्ग से लेकर मिशन चौक तक एक भी प्याऊ मटके की व्यवस्था नही की गई जिला प्रशासन ने इसके पहले जिला प्रशासन द्वारा हर दो तीन किलो मीटर के दायरे मे प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस वर्ष ना तो पीराबाबा मार्ग से झिझरी जिला न्यायलय , झिझरी जेल, झिझरी यातायात थाना, जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिशन चौक मार्ग तक नही कोई जिला प्रशासन द्वारा नही की गई प्याऊ की व्यवस्था।