विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद द्वारा ग्राम भड़ेरू मैं ट्रेंचिंग ग्राउंड का सीमांकन करा दिया गया। लगभग 4 हैकटेयर मैं फैली जमीन पर सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, सीएमओ जयंत वर्मा सहित अन्य नपा कर्मियों और पटवारी,आरआई, इंजीनियर की उपस्थिति में चूने की लाइन ट्रेंचिंग ग्राउंड की सीमा तक डलवाई गई। इसके बाद जेसीबी की मदद से गड्ढे करवाए गए और छोटे पिलर लगाकर नपा द्वारा इस जमीन को अपने आधिपत्य में ले लिया गया।
ज्ञात हो की ग्राम भड़ेरू के इस ट्रेंचिंग ग्राउंड का सीमांकन ना होने के कारण नपा के पास कितनी जमीन है इसका पता नहीं लग पा रहा था। साथ ही आसपास के किसानों के कब्जे में भी कुछ जमीन आ रही थी। यही नहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड की बाउंड्री वॉल का सीमांकन के अभाव में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। सीमांकन हो जाने के बाद अब इसका रास्ता साफ हो गया है और नपा के ट्रेंचिंग ग्राउंड की जमीन भी सुरक्षित हो जाएगी। अब नपा 4 हेक्टेयर यानी लगभग 16 बीघा जमीन पर कचरा निष्पादन, खाद इकाई संचालन सहित अन्य गतिविधियों आसानी से कर सकेगी।
इस मौके पर विजय अग्रवाल, देवेंद्र गौर पटवारी,दिनेश नरवरिया पटवारी, आशीष नायक
पटवारी, सौरव प्रजापति आर आई ,
श्रीमती मोहनी कोरी उपयंत्री, जितेन्द्र अरोरा मुख्य लिपिक, जावेद खान ,सहज तेनगुरिया स्वच्छ भारत मिशन सुनील शर्मा, नीरज विश्वकर्मा और नगर पालिका अमला मौजूद रहा।