कटनी – अधीक्षण अभियंता संचा-संधा वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कटनी नें उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शहर संभाग कटनी के अंतर्गत 33 के.व्ही एवं 11 के. व्ही फीडरों का संधारण कार्य किया जाना निर्धारित किया गया है। अतः उक्त अवधि में विद्युत प्रदाय बंद रखी जावेगी।
लाईनों के रख -रखाव कार्य के चलते 18 मई को 33 के.वी पुरैनी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कैलवारा कला, लमतरा, वेयर हाउस, इंड्रट्रियल एरिया, रामपुर एवं औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसी तरह 19 मई को 33 के.व्ही कटनी -1 फीडर एवं पहरूआ क्षेत्र से विद्युत प्रदाय वाले क्षेत्र बरही रोड, सुभाष चौक, गोल बाजार, झंडा बाजार, पन्ना मोड, बस स्टैण्ड, शिवनगर, चांडक चौक, घंटाघर , गर्ग चौराहा, अमकुही क्षेत्र की विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
जबकि 20 मई 2024 को 33 के.व्ही एन.के.जे से सप्लाई हाने वाले विभिन्न क्षेत्रों एन.के.जे, गायत्री नगर , खिरहनी, रेल्वे उपकेन्द्र एवं संबंधित औद्योगिक कनेक्शन की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसी प्रकार 22 मई को 33 के.व्ही से संबंधित कलेक्ट्रेट, गुलवारा, गनियारी, 23 मई को कटाये घाट एवं 24 मई को 11 के.व्ही गायत्री नगर से विद्युत प्रदाय वाले क्षेत्रों नीरज टॉकीज, गायत्री नगर, गुंडाघाट, राजीव गांधी वार्ड, रबर फैक्ट्री रोड, शास्त्री कॉलोनी से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
Jansampark Madhya Pradesh