रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : तेज रफतार मे कर रहे ओवर टेक वाहन चलाको के वाहन आपस मे भिंड, दोनो वाहन चालक हुए घायल, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी झिझरी
जेल की ओर से दो मोटर साईकिल चालक तेज रफ्तार से कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर जा रहे थे तभी यातायात थाने पेट्रोल पम्प के पास ओवर टेक करने के चक्कर मे दोनो चालको के वाहन आपस जा भिड़े , उस मार्ग से वाहनो की
आवाजाही लगी रही और घटना देख बड़े वाहन चालको ने अपने वाहन को बीच सड़क मे ही रोक खडा कर लिया वरना बड़ा हादसा का शिकार बन जाते मोटर साइकिल चालक, उपस्थित नागरिको की सहायता से घायल चलाको को बीच सड़क से उठा कर जिला अस्पताल भिजवाया गया।