रिपोर्टर: हेमन्त सिंह
कटनी : शराब दुकान से लगी चखने की दुकान, शराब दुकान संचालक के तरफ से कोई नही बंधेज , जानकारी में हम आपको बता दे कि कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र सुभाष चौक स्थित शराब ठेके के पर शराब दुकान संचालक द्वारा किसी भी प्रकार की कोई बंधेज नही की जा रही है ,
दुकान के सामने ही दुकान से शराब खरीदी कर वही स्थित चखने की दुकान से खरीदी कर दुकान में ही शराब पी जा रही , वही इस बात की जानकारी साथी पत्रकार द्वारा थाना कोतवाली में शिकायत की गई फोन द्वारा लेकिन उनकी बात
को संज्ञान में नही लिया गया उसके बाद भी जोरतोड़ कर प्राशासन के नियमो की उड़ाई जा रही धजिया , सुभाष चौक से गुजर रहे राहगीर भी देख रहे तमाशा दुकान में ही खड़े होकर दुकान से शराब खरीदी करके वही पर शराब शीशी खोल कर
पी जा रही शराब , ना कोई प्रशासन का डर न ही किसी भी प्राकर की दुकान संचालक द्वारा कोई पाबंदी।