रिपोर्टर: हेमन्त सिंह
कटनी के थाना स्लिमनाबाद के अंतर्गत बिछुआ गाँव में रात्रि में 40 वर्षीय व्यक्ति ने किया फाँसी लगाने का किया
कटनी: जिला कटनी के थाना स्लिमनाबाद के अंतर्गत बिछुआ गाँव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश थे। व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के लिए उसके परिजनों ने पुलिस सहायता हेतु इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 06-05-2024 को रात्रि में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल कटनी जिले के थाना स्लिमनाबाद क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ उनि संत रामयादव पायलेट महेंद्र पाठक ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणो से आत्महत्या के उदेश्य से 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाने का प्रयास किया था, जिसे परिजन ने फंदे से नीचे उतार लिया था । डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल व्यक्ति को शासकीय अस्पताल स्लिमनाबाद पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।