रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि शासन के आदेश नियमावली के विपरित जाकर वरिष्ठ कार्यालय कि अनुशंसा पर फांसी व टिरेन से कटने पर नगरपालिका में एक नहीं बल्कि तीन तीन कर्मचारियों के आत्महत्या करने के पश्चात उनके आश्रितों में योगेश पटेल को पिता के स्थान पर, कुमारी खुश्बू तेकाम को उसके भाई के स्थान पर, श्रीमती किरण कसोटे को उनके पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति पर पद स्थापना दी गई है जबकि अनुकंपा नियुक्ति नियमावली में कंडिका क्रमांक – 01 से लेकर कंडिका क्रमांक – 13 तक शासकीय सेवक कि आत्महत्या करने पर अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने का कही भी उल्लेख, नियम, या प्रावधान नहीं है लेकिन वरिष्ठ कार्यालय की अनुशंसा को प्राथमिकता देकर जो अनुकंपा नियुक्तियां दी गई है वह नियम के अधीन है या विपरित इस पर अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने को लेकर मजदूर संघ शासन स्तर पर पत्र व्यवहार करेगा
विगत दो वर्षों के पूर्व नगरपालिका में पदस्थ उपयंत्री चेतन भूमरकर के द्वारा क्षमता से अधिक दिये जा रहे कार्यो के कारण मानसिक तनाव बढ़ गया था जन-मानस या कर्मचारियों के बीच व्याप्त चर्चा के अनुसार स्वर्गीय भूमरकर के द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उनकी आत्महत्या से हुई म्रृत्यु के बाद परिवार से संबंधित किसी भी आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति पर पद स्थापना नहीं दी गई जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय भूमरकर कि बहन ने अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने कि मांग की थी परंतु नगरपालिका के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने के लिए स्पष्ट मना कर दिया गया जबकि भाई कि आत्महत्या पर उनकी बहन कुमारी खुश्बू तेकाम को वरिष्ठ कार्यालय कि अनुशंसा पर अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने का काम किया है
अनुकंपा नियुक्ति नियमावली के विपरित जाकर दादा दादी नानी ससुर चाचा व केन्द्र शासन मध्य प्रदेश शासन नगरपालिका में पदस्थ के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नगरपालिका में दी गई है सूचना शाखा में आवेदन देने पर संबंधित दस्तावेज नहीं दिये जाते प्रथम अपील व द्वितीय अपील के लिए बाध्य किया जाता है वरिष्ठ कार्यालय कि अनुशंसा के बाद आत्महत्या पर दी गई अनुकंपा में जांच के मामले को लेकर मजदूर संघ शासन स्तर पर पत्र व्यवहार करने कि तैयारी कर रहा है