*कल सांयकालीन आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी*
जबलपुर। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि राँझी जलशोधन संयंत्र के समीप पंप हाउस पर राइजिंग मेन लाइन में लीकेज हो जाने के कारण उसका सुधार कार्य कल 6 मई को किया जाना है, जिससे राँझी जलशोधन संयंत्र से होने वाली साएँ कालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाऐगी उन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को जलापूर्ति कराई जाएगी। उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है।