रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : बिना पार्किंग व्यवस्था के नगर निगम विभाग व जिला प्राशासन ने अंजुमन इस्लामिया स्कूल मे प्रदर्शनी लगाने की दी अनुमति, घंटो लग रहा जाम फ़स रही एम्बुलेंस , नगर निगम अतिक्रमण विभाग की लापरवाही, आव्यवस्थित पार्किंग व पथ व्यापारियों पर कार्यवाही करने मे नाकाम ,जानकारी मे हम आपको बता दे की कटनी कोतवाली थाना मार्ग से जिला अस्पताल मार्ग काफी व्यस्त क्षेत्र कहलाता है
और इस मार्ग मे ज़्यदातर एम्बुलेंस की आवाज़ाही 24 घंटे लगी रहती है और नगर निगम विभाग व जिला प्राशासन द्वारा बिना पार्किंग व्यवस्था देखे जिला अस्पताल मार्ग से लगे कुछ दूर ही अंजुमन इस्लामिया स्कूल मे प्रदर्शनी लगाने की अनुमति दी गई और नगर निगम विभाग के द्वारा जिला अस्पताल मार्ग मे लग रहे ठेला व्यापारी व आव्यवस्थित पार्किंग लागने पर नही लगा रहा रोक जिस कारण और जिला अस्पताल मार्ग से लेकर कोतवाली मार्ग तक लग रहा लम्बा जाम , नगर निगम विभाग द्वारा की गई लापरवाही करने के बाद जिला अस्पताल मार्ग मे वाहनो के आव्यवस्थित पार्किंग होने के कारण व पथ व्यापरियो लगाए गये दुकानों मे आ रहे ग्राहको के वाहन खड़े होने के कारण लग रहे जाम , जानकारी लगते ही ट्राफीक पुलिस को जाम मे फसे एम्बुलेंस की जानकरी लगते ही मोके पर ट्राफीक पुलिस कर्मियों ने पहुंच कर जाम को खुलवाया ।