गोकुलदास धर्मशाला स्थित आश्रय स्थल में रह रहे गरीब एवं निराश्रित लोगों को दी जा रही सुविधाओं को भी देखा : पौधा रोपण भी किया*
आईएसबीटी स्थित आश्रय स्थल एवं कबाड़ से कमाल अंतर्गत बनाए गए आश्रय स्थल की कि सहारना
जबलपुर। आज को राज्य स्तरीय निगरानी समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम जबलपुर सीमा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे आश्रय स्थलों एवं रसोई केंद्रों का निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय निगरानी समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव द्वारा गोकुलदास धर्मशाला स्थित आश्रय स्थल में रह रहे गरीब एवं निराश्रित लोगों को दी जा रही सुविधाओं को भी देखा साथ ही साथ पौधा रोपण भी किया गया। इसके साथ-साथ आईएसबीटी स्थित आश्रय स्थल एवं कबाड़ से कमाल अंतर्गत बनाए गए आश्रय स्थल की भी सहारना करते हुए नगर निगम जबलपुर को अत्यधिक बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीमती श्रीवास्तव ने निग्मायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा गरीबों, असहायों और अन्य सामान्य जनों के लिए की जा रही बुनियादी सुविधाओं की भी सराहना की।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेई, असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती अंकिता जैन, राज्य कार्यालय के सिटी मिशन मैनेजर अंकित केतकी, नगर निगम जबलपुर सिटी मिशन मैनेजर चंदन प्रजापति एवं सोनिका मातेले उपस्थित रहीं।