ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत में बस में सवार लोगों में मौके पर छः लोगों की मृत्यु कानपुर हैलेट में नव लोगों में से दो की इलाज के दौरान मौत और बीस से बाईस लोगों की घायल होने की पुष्टि हुई।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र जमालुद्दीन के समीप ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत में बस में सवार लोगों में मौके पर छः लोगों की मृत्यु कानपुर हैलेट में नव लोगों में से दो की इलाज के दौरान मौत और बीस से बाईस लोगों की घायल होने की पुष्टि हुई।
आप लोगों को बताते चलें कि कयी बार सड़क में गड्ढे होने की खबर मीडिया द्वारा दिखाई गई जिसे जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा और आज जो इतनी बड़ी घटना हुई है अगर इस पर जरा सा भी ध्यान दिया होता तो शायद आज इतनी बड़ी अनहोनी नहीं होती।आज मौके पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंच कर जायजा लिया।
आईए सुनें क्या कहा सफीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी रिशीकांत शुक्ला ने।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।