रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: कटनी के माधव नगर कैंप क्षेत्र में ढाबा रेस्टोरेंट में हो रही अवैध शराब की बिक्री, सभी क्षेत्रों के शराब ठेको में आबकारी विभाग द्वारा लगाया गया शील, फेमस ढाबा कर रहा उत्तम व्यवस्था, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी के माधव नगर कैंप क्षेत्र के चावला चौक स्थित ढाबा व इमलिया अमीर गंज मार्ग ढाबा में शराबियो के लिए बैठाकर पिलवाई जा रही शराब, अधिक जानकारी में हम आपको बता दे की कटनी के आबकारी विभाग द्वारा आज दिनांक 24 अप्रैल 24 को शाम को 5 बजे के बाद लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कटनी के सभी क्षेत्रों के शराब ठेके को शील कर बंद कर दिया गया , आप इस तस्वीर को देख रहे है ढाबा से शराब की बोतल लेके बाहर निकलता हुआ युवक दिखाई दे रहा उसी तरह और भी इसी तरह आदर्श आचार संहिता के नियमो का उलंघन करते है