रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : गाड़ी में तहसीलदार का नेम प्लेट लगाए घूम रहे, बोल रहे दो डिस्काउंट, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कोई भी वरिष्ठ शासकीय अधिकारी के वाहन पर उसके लगे पदवी का उपयोग सिर्फ प्राशनिक कार्यवाही के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन उनके पदवी के नेम प्लेट का पूरा पावर दिखाते वाहनों पर दिखाते पूरे शहर में उनके चालक में घूम रहे , और पूरे रॉब दाबब के साथ बोल रहे है की मैं हु तहसीलदार साहब का ड्राइव कोई भी जरूरत पड़े तो कॉल कर लेना सब काम हो जायेगा।