MPNEWSCAST 9993205230
आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान सामग्री एवं पुलिस ड्यूटी वितरण स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के द्वारा किया गया, निरीक्षण में मतदान सामग्री वितरण स्थल – जिसमे कृषि उपज मंडी में जाकर तैयारियों का जायजा लिया गया। सुरक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए पूरे एरिया को सुरक्षित करने के लिए ठोस बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में सभी आवश्यक जगहों पर सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के द्वारा पूरे परिसर में सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के दिन लोगों की काफी आवाजाही रहेगी। उसके अनुरूप सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो, इसके लिए जरूरी इंतजाम समय से पूरे कर लिए जाएं एवं विधानसभावार सामग्री वितरण के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वाहन पार्किंग के संबंध में जानकारी लेते हुए जगह का निरीक्षण किया। पार्किंग व्यवस्था के साथ वाहनों के सुचारू आवाजाही के लिए सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत, थाना प्रभारीगण अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।