रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
मेडीकल कॉलेज के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं तथा सभी कार्यों के लिए पृथक-पृथक टीम रखें। निर्माण कार्य के विभिन्न स्तरों के लिए समय सीमा तय करें तथा उसके अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करें। बाउंड्रीवॉल के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें। कलेक्टर ने कॉलेज भवन तथा छात्रावास भवन की ड्राईंग के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भवन निर्माण कॉर्पोरेशन के अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh