कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जानकारी दी गई
बधुआ से कुंडम की ओर आ रहा एक हार्वेस्टर करणपुरा गाँव के पुल पर पलट गया. हार्वेस्टर में चार व्यक्ति सवार थे. दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यू हो गई है.
1. अजय सिंह पिता सुख वीर सिंह , उम्र 25 वर्ष, निवासी-श्याम गढ, करनाल हरियाणा
2. पप्पू सिंह ,उम्र 25 वर्ष ,निवासी- श्याम गढ, करनाल हरियाणा
3. खूब सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी- बीना
मृतकों के निकट परिजनों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. एक व्यक्ति सुखवीर सिंह पिता चतरा सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी-श्याम गढ करनाल को प्राथमिक उपचार कुंडम में करने बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया है.