कटनी (21 अप्रैल)- एक बार फिर जिला पंचायत कटनी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर जारी ग्रेडिंग में पांचवें पायदान पर रहकर टॉप 5 जिलों में स्थान अर्जित किया है। जिला पंचायत कटनी के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के कुशल नेतृत्व और निगरानी में अधिकारियों कर्मचारियों ने शिकायतों के निराकरण में बेहतर कार्य करते
हुए उपलब्धि हासिल की हैं। सीईओ ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों कर्मचारियों की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है और भविष्य में भी इसी प्रकार शिकायतकर्ताओं से संवाद करते हुए निराकरण करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत कटनी ने प्रथम समूह में माह मार्च 2024 की जारी ग्रेडिंग के अनुसार प्राप्त 806 शिकायतो के निराकरण में 682 शिकायत को संतुष्टि से बन्द कराते हुए ए रेटिंग के साथ 50.62% संतुष्टि वेटेज एवं कुल वेटेज 82.73% के साथ जिला पंचायत कटनी प्रदेश स्तर पर टॉप फाइव जिलों में शामिल रहा है।

फोटो 1