हरदा ग्रामीण आजिविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा ग्राम रहटगांव में स्वीप गतिविधि के तहत रंगोली बनाकर मतदान की अपील की गई। इस अवसर पर कुर्सी दौड़, रस्साकसी, और चम्मच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही मतदाता जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ,स्वच्छ भारत मिशन जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश शुक्ला, जिला परियोजना प्रबंधक , एन.आर.एल.एम. रामनिवास कालेश्वर भी उपस्थित थे।
रहटगांव से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट