लिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड के आसपास बेतरतीब खड़े टेंपो, ऑटो एवं ई-रिक्शा के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई टेंपो ,ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के चालान किए गए। साथ ही सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग करने वालों के विरुद्ध भी अभियान चलाया गया। सरायमीरा बस स्टैंड के आसपास सड़क पर ही ठेला, ठिलिया लगाकर सड़क को अतिक्रमित करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई और कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई, कि सड़क पर अतिक्रमण न करें। वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में यातायात प्रभारी द्वारा जागरूक भी किया गया। और अपील भी की गई कि सड़क के आसपास वाहनों को न खड़ा करें। इससे आम जनमानस को आने जाने में असुविधा होती है। और आम जनमानस को सुदृढ़ एवं सरल यातायात प्रदान कराने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। इस मौके पर यातायात उप निरीक्षक रवि नंदन माथुर, मुख्य आरक्षी विजय बाबू, मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह एवं आरक्षी धनीराम वर्मा मौजूद रहे।