बाबा साहेब जीवन पर्यन्त दलित, शोषित-पीड़ित वर्गो के सम्मान, स्वाभिमान व सत्ता शासन में हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने हेतु संघर्ष करते रहे और संविधान निर्माता के रूप में उन्हें संवैधानिक अधिकार भी दिलाया ।जिसके फलस्वरूप आज लोगों को सम्मान-स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिल रहा है।ऐसे महान नेता, चिंतक, विचारक, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, संविधान निर्माता एवं देश के प्रथम कानून मंत्री तथाकरोड़ों,शोषित-पीड़ित-वंचित व उपेक्षितों के मसीहा एवं सामाजिक परिवर्तन के महानायक, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को को जयंती पर रहटगांव में संत शिरोमणि राय दास जी महाराज के मंदिर में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई इसमें मुख्य रूप से राजा रंगीले ,मुकेश रंगीले ,सूरज रंगीले ,विजय रामटेक, श्रवण जोशी, राजकुमार सांखला, नर्मदा प्रसाद सावनेर, श्रीराम कुशवाहा को और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट