रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: पैसा कमाने का तरीका सरकारी अस्पताल में नही है डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता बोली बिगड़ जाएगा केस ले चलो प्राइवेट अस्पताल, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की शाहनगर रैपुरा निवासी मरीज शोभा जो डिलेवरी पीरियड में है उसको खून की कमी होने के कारण जिला
अस्पताल में के इलाज के भर्ती करने के लिए लाए थे लेकिन अस्पताल में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने मरीज व उनके परिजनों को केस बिगड़ जायेगा और यहां पर कोई डॉक्टर नही है कह कर चांडक हॉस्पिटल ले जाकर उपचार कराया गया, मरीजों से लूटा पैसे और मरीज के परिजनों को रिपोर्ट हाथ में पकड़ा कर ऑटो बैठा कर घर के लिए किया रवाना।