पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के मार्ग दर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में तिर्वा पुलिस द्वारा थाना तिर्वा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 136/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 से संबंधित प्रकाश में अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी ग्राम जटियापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 20 वर्ष को मय चोरी किये गये 09 अदद मोबाइल व एक अदद नट बोल्ट लम्बाई करीब 01 फीट के साथ गिरफ्तार किया गया । *अभियुक्त रवि वर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के आरक्षी 887 विकास चौधरी व का0 632 दुष्यन्त शर्मा को सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपये के नगद पुरुस्कार करने की घोषणा की गयी ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण -*
दिनांक 10/11.04.2024 की रात्रि करीब 02 बजे एक अज्ञात चोर द्वारा रात में आवासीय विद्यालय छाया DDU-GKY सेन्टर शिवओम पब्लिक डिग्री कालेज की छत के रास्ते जीने का ताला तोड़कर बालिका छात्रावास से अलग–अलग 09 मोबाइल चोरी कर लेने के संबंध में वादी मुकदमा श्री दयाचन्द्र चौहान (सेन्टर मैनेजर) पुत्र श्री वीरेन निवासी ग्राम मीरपुर कोराली थाना हसनपुर, पोस्ट गुलाबद, तहसील होड़ल ,जनपद पलवल ( हरियाणा ) द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 136/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम के आरक्षी 887 विकास चौधरी व आरक्षी 632 दुष्यंत शर्मा द्वारा रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी ग्राम जटियापुर थाना तिर्वा कन्नौज बताया, जामा तलाशी से 09 अदद एंड्रॉयड मोबाइल व एक नट-बोल्ट बरामद हुआ, अतः अभियुक्त रवि वर्मा उपरोक्त को हिरासत में लेते हुए पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण -* अभियुक्त रवि वर्मा उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे पास जो नट बोल्ट बरामद हुआ है इसी से मै घरों के ताला तोडकर मोबाइल चोरी कर कम कीमत पर बेचकर अपना शौक पूरा करता हूँ । मेरे पास जो मोबाइल बरामद हुए इन्हे मै बेचने के फिराक में था कि आप लोगो के द्वारा पकड लिया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1.रवि वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी ग्राम जटियापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 413/22 धारा 13 जुआ अधिनियम
*अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोबाइल का विवरण-*
1.09 एंड्रॉयड मोबाइल 2. एक अदद नट बोल्ट लम्बाई 01 फीट
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1.उ0नि0 देवीसहाय
2.का0 887 विकास चौधरी
3.का0 632 दुष्यन्त शर्मा