कटनी। 11 अप्रैल निगमायुक्त ने आज वीसी के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए विस्तृत समीक्षा की जिसमे आयुक्त ने मतदान केंद्रों की व्यवस्था के संबंध में प्रत्येक क्षेत्रीय उपयंत्री से जानकारी ली तथा लंबित कार्य को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए, निगमायुक्त ने कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार 3 एवम 3 से अधिक मतदान केंद्रों वाले परिसरों में मतदाता सहायता केंद्रों के लिए कम से कम 2 कर्मचारी नियुक्त करते हुए पृथक से टेंट, टेबल कुर्सी पंखा पेयजल फ्लेक्स आदि की व्यवस्था की ड्यूटी आदेश बनाने के निर्देश उपायुक्त को दिए। मतदान दलों की भोजन व्यवस्था दुरुस्त करने तथा समय पर अच्छी क्वालिटी का भोजन सभी को मिले इसकी तैयारी भी अभी से किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। स्वीप प्लान की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने नगर निगम के नोडल अधिकारी उपायुक्त से जानकारी ली जिसमे अवगत कराया गया कि वर्तमान में स्वीप प्लान के अंतर्गत दीवार लेखन, मतदाता जागरूकता समूहों का प्रशिक्षण, कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा वेंकट लाइब्रेरी के ऊपर बैलून लगाए जाने के साथ साथ वर्तमान में शहर के समस्त चौराहों पर फ्लेक्स बैनर लगाया गया है तथा अन्य बिजली के खंभों पर भी पोस्टर कैलेंडर लगाया जा रहा है, विगत चुनाव के डेटा के आधार पर कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों की पृथक से बैठक आयोजित करने
तथा आयोग से प्राप्त प्रचार प्रसार रथ का वर्तमान में भ्रमण शहर में होने की जानकारी प्रदाय की जिस पर निगमायुक्त ने कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर पृथक से सिटी मिशन मैनेजर, स्वच्छता प्रभारी, उप स्वच्छता निरीक्षक तथा उपयंत्री नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन कराने के निर्देश निर्वाचन प्रभारी जागेश्वर पाठक को दिए, आगामी 18 एवम 19 मार्च को मंडी परिसर में सामग्री वितरण और जमा हेतु नगर निगम की समस्त तैयारी पेयजल, विद्युत, सफाई, चलित शौचालय आदि की व्यवस्था 3 दिवस पूर्व करने के हेतु निर्देशित किया, समस्त मतदान केंद्रों की विशेष सफाई व्यवस्था तथा द्वारका भवन में दिनांक 12 मार्च को होने वाले दिव्यांग मित्रो के प्रशिक्षण हेतु सफाई व्यवस्था, चलित शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन तथा स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों को नोडल अधिकारी के अनुरूप दायित्व सौंपे जाकर समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। वीसी के दौरान उपायुक्त पी के अहिरवार, कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा, सुधीर मिश्रा, राहुल जाखड़, निर्वाचन प्रभारी जागेश्वर पाठक, सहायक नोडल अधिकारी आदेश जैन, सहायक यंत्री सुनील सिंह,अनिल जायसवाल समस्त क्षेत्रीय उपयंत्री अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।