शासन द्वारा भले ही लोगों के लिए तरह-तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हो लेकिन देखने में यह आ रहा है कि योजनाओं का लाभ लेने जब हितग्राही ग्राम पंचायत पहुंचते हैं तो यहां पर कार्यालय में लटकता ताला देखकर ही उन्हें बेरंग बापस लौटना पड़ रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पौड़ी मैं देखने को मिला ।
जहा नाम ना बताने की शर्त पर रहवासियों ने बताया कि यहां की ग्राम पंचायत अपनी मर्जी अनुसार ही सचिव खोलते हैं वह अधिकतर जनपद पंचायत जाने के बहाने बनाकर घर पर ही विश्राम करते हैं ।
ग्राम पंचायत पौड़ी इन दिनों ताले में कैद रहने के लिए मजबूर हैं। यहां पहुंचने वाले हितग्राहियों के काम नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। ताला बंद होने की वजह यह है कि कार्यालय में सचिव व रोजगार सहायक नहीं पहुंच रहे हैं। कई बार जिम्मेदारों को शिकायत करने के बाद भी उनका रवैया नहीं बदल रहा है, जिससे हितग्राहियों के ,केवाइसी जैसे
अन्य कोई काम नहीं हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत पौड़ी में पदस्य सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी ग्रामीणों को नागवार गुजर रही है तो वहीं दूसरी ओर इनकी लापरवाही के चलते गांव के विकास में ग्रहण लगकर रह गया है। जिसको लेकर
जनपद पंचायत सीईओ कोई ध्यान नही दे रहे हैं l
हरिशंकर बेन