अवैध रूप से फल फ्रूट की दुकान से खुलेआम चल रही शराब की बिक्री।*
रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: अवैध रूप से फल फ्रूट की दुकान से खुलेआम चल रही शराब की बिक्री, सूत्रों की जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी बस स्टेण्ड चौकी अंतर्गत ग्राम कैलवारा फाटक के पास अवैध रूप से गोपाल सोनकर के द्वारा फल फ़्रूट की दुकान से खुलेआम लाल व सफ़ेद शराब की बिक्री की जा रही सूत्रों की जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की बस स्टेण्ड चौकी पुलिस के द्वारा आज दिनांक 1 अप्रेल 24 लगभग 2 से 3 बजे करीबन
कार्यवाही की गई 10 से 15 शराब की जप्ति की गई, पुलिस की कार्यवाही के कुछ पल बीतने के तुरंत बाद गोपाल सोनकर के द्वारा फिर से अवैध शराब की बिक्री चालू शराब पीने वालो की उमड़ रही भीड़ स्टॉक मे रखे शराब की पेटिया सूत्रों की जनकारी से भी पता चला की अवैध शराब विक्रेता गोपाल सोनकर अपने निवास मे शराब की पेटिया को स्टाक मे रखे हुए है।