पचास हजार रुपए के साथ कई योजनाओं का लाभ देने का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा देखे VIDEO
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक बड़ी खबर जहां हिंदुओ को धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनाने के लिए दिए जा रहे हैं पचास हजार रुपए के साथ कई योजनाओं का लाभ देने का लालच दिया गया था। लगभग
चार दर्जन हिंदुओ को अलग अलग जिलों से इक्कठा कर धर्म परिवर्तन कराने से पहले गिरोह चढ़ा पुलिस के हाथ जो
कानपुर से उन्नाव नवाबगंज में मौजूद ईसाई समुदाय द्वारा संचालित चर्च स्कूल मे रविवार को दो बसों से हिंदुओ को भेजा जा रहा है। और यह
कानपुर के इसाई स्कूलों से सभी को धर्म परिवर्तन के लिए उन्नाव लाया जा रहा था।यह खबर
मुखबिर की सूचना का संज्ञान लेते हुए हिंदू जागरण मंच व कानपुर उन्नाव पुलिस आई हरकत में। उन्नाव व कानपुर के उच्चाधिकारियों को पूरी साजिश की जानकारी दी गई और
अधिकारियो ने धर्म परिवर्तन मामले को संज्ञान में लेते हुए देर रात करीब एक बजे गंगा बैराज में चेकिंग शुरु की और चेकिंग के
दौरान दो बसों से करीब चार दर्जन हिंदुओ को बसों मे भरकर उन्नाव के नवाबगंज में मौजूद एक ईसाई स्कूल में लाया जा रहा था जिस पर
हिंदू जागरण मंच ने ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित स्कूल की आड़ में धर्मांतरण कराने वाले स्कूलों को चिन्हित कर बंद कराने व बुलडोजर चलाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की और स्कूल संचालक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की भी मांग की है ।
आईए सुनें क्या कहा हिन्दू जागरण मंच के बिमल द्विवेदी और एसीपी महेश कुमार कानपुर ने।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की कवरेज फतेहपुर से।