रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : जिला मे कम पड़ रहा पार्किंग स्थल, मजबूरन मे आकर अस्पताल स्टाफ कर्मचारी आपणा वाहन ओपीड़ी कॉउंटर मे अपना वाहन खड़ा कर रहे, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी जिला अस्पताल मे काफी समय से जिला अस्पताल मे पार्किंग होने के बावजूद जिला अस्पताल स्टाफ कर्मचारी अपना वाहन को ओपीडी कॉउंटर के पास एक लाइन से अपना वाहन को खड़ा करते है , जिस कारण अगर कोई एमरजेंसी मे कोई घटना घटित होती है तो वहाँ पर स्ट्रेचर मे लेटे मरीज हो या घायल को सर्जिकल वार्ड मे ले जाने के लिए वहनो को अलग करना पड़ जाए तो वाहन को अलग करते रह जाए उस बीच मरीज व घायल की जिला अस्पताल प्रबंधन हमेशा से हाथ खड़े कर देता है और मरीज व घायल को जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया जाता है चाहे वह मरीज व घायल आधे रास्ते मे अपना दम तोड़ दे, इस विषय मे हमेशा से सामचार पत्र मे काफी बार जा प्राशासन व जिला अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया गया लेकिन यह हाल अब तक नही सुधार पाए जिला अस्पताल के सी.एम.एच.ओ व सिविल सर्जन अपने स्टाफ के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था नही कर पाए।