आगामी लोकसभा चुनावों में सभी वर्गों की अधिकाधिक भागीदारी के लिये स्वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन में आदिवासी ग्रामों में लोकनृत्य के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है । इसमें नवमतदाताओं के साथ ही महिलाओं एवं दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को शतप्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र पर रैंप और व्हीलचेयर, ब्रेललिपि युक्त ईवीएमवीएम, विशेष वालेंटियर, इन्हें मतदान के लिये प्रवेश में प्राथमिकता , दिव्यांग जनों के लिये परिवहन सुविधा जैसी अनेक व्यवस्थायें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है ।
– सारिका घारू @GharuSarika