कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल विधानसभा में असमय बारिश एवं ओलावृष्टि से 15 गांवों के लग-भग के किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो गया था। जिसके चलते सोसायटी भी उन किसानों के गेहूं नहीं खरीद रही है।गेहूं में नमी एवं मिट्टी बात कर किसानों के गेहूं रिजेक्ट हो रहे है।इसी बात की चिंता क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को सताने लगी तो उन्होंने तुरंत सरकार को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराया।
और लिखा पत्र……..कि मेरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर मछनई,बापचा,खरदोनकलां,छापरी,रामडी,बिसनखेड़ी, निपानिया खंजर समेत लग-भग 15 ग्रामो में असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से गेंहू की फसल को नुकसान हुआ है। जिससे फसल जमीन पर गिर जाने से गेंहू का दाना चमक विहीन हो गया है।हार्वेस्टर से कटाई के दौरान हल्की मिट्टी भी आ गई है,कृषको को अपनी फसल विक्रय करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अतःआपसे अनुरोध है की कृषको के हित में निर्णय लेते हुऐ प्राथमिक कृषि साख संस्था द्वारा की जा रही खरीदी के मानको में शिथिलता बरते हुए इन ग्रामो के गेंहू उपार्जन में “NON FAQ” गेंहू की खरीदी का आदेश प्रसारित करने का कष्ट करे…।
फिर सरकार का यू टर्न…..!
फिर सोशल मीडिया पर एक विडियो डाल कर क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा बताया जा रहा है,आचार संहिता के कारण निर्णय लेने में दिक्कत आई थी,लेकिन अब निर्णय यह हुआ है कि सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी और जो अधिकारी इस मामले में शक्ति कर रहे थे छोटी-छोटी चीजों के कारण गेहूं की ट्राली रिजेक्ट कर रहे थे,आचार संहिता तक तो ठीक है उसके बाद राज्य सरकार उन सब का रिपोर्ट कार्ड बनाएगी,और आचार संहिता की आड़ में जो किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं ऐसा नहीं चलेगा….!